घाटशिला, मई 14 -- गालूडीह, संवाददाता। गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतरू अर्धनिर्मित घर के आगे एन एच 18 के पास उल्दा पंचायत के उपमुखिया आशा रानी महतो के पति तारापोदो महतो के साथ मारपीट की गई। तारापोदो पर रॉड से हमला किया गया जिसमें उनका हाथ टूट गया है। घटना के बाद उन्हे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों में रश्मि चक्रवर्ती, जितेंद्र दुबे, एम विजय और जगन्नाथ गोराई शामिल है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए रॉड के अलावा अर्धनिर्मित मकान से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद किए है जिसमें 15 गोलियां भी पाई गई है। पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। तारापोदो महतो के अनुसार जितेंद्र दुबे ने उक्त स्थान पर जमीन खरीदी थी। उसी जमीन के आगे उनकी जमी...