लातेहार, अक्टूबर 17 -- लातेहार संवाददाता। जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित अंबाटोली की बैगई जमीन को लेकर उठे विवाद पर स्थानीय आदिवासी इसाई समुदाय ने डीसी उत्कर्ष गुप्ता को एक आवेदन सौंपा है। आवेदन में समुदाय के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत इसाई समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आवेदन में कहा गया है कि अंबवाटोली स्थित बैगाई जमीन के संबंध में कामेश्वर मुंडा द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को दी गई जानकारी तथ्यों से परे है। समुदाय का कहना है कि जिस जमीन का जिक्र किया जा रहा है, वह राजस्व निबंधन संख्या 295, खाता संख्या 244, प्लॉट संख्या 240 की भूमि है, और यह इसाई समाज के लोगों का इससे कोई सरोकार नही है। इसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग झूठी अफवाह फैलाकर इसाई समुदाय को बदना...