सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- पुपरी। बलहा मकसूदन गांव में जमीन सम्बन्धी पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में जख्मी संतोष झा के आवेदन पर पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है। जिसमें स्थानीय उदित नारायण झा, उसकी पत्नी, विपिन झा, सत्येंद्र झा, कामोद झा, पीतांबर झा को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में संतोष झा ने बताया है कि घटना के दिन वह दरबाजे पर था। उसी समय आरोपीगण हरबे हथियार से लैश होकर पहुँचे और गाली गलौज करने लगें। गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिस वजह से दोनों हाथ पैर टूट चुका है। ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलिस पहुंची। जिससे उसकी जान बच पाई है। इस घटना से पूर्व भी उंसके ऊपर कातिलाना हमला हो चुका है। आरोपीगण उसकी जमीन जबरन लिखबाने पर आमादा बने हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...