मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत कोणार्क सिनेमा के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से नरेन्द्र कुमार और उसकी मां मुन्नी देवी घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी, दशरथ साह, इन्द्रजीत व संजीत घायल हो गए। इस मामले में कासिम बाजार थाना में दोनों पक्ष क्रमश: प्रमिला देवी और मुन्नी देवी द्वारा आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। नरेन्द्र ने बताया कि पौने कट्ठा पुश्तैनी जमीन पर वर्षों तक चले मुकदमा के बाद उसकी मां मुन्नी उर्फ खानो देवी के नाम से न्यायालय का निर्णय आया है। अब उसके चाचा दशरथ साह उस जमीन पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। इसी को लेकर दशरथ साह, इन्द्रजी...