मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- थाना क्षेत्र स्थित बिस्कुट फैक्ट्री पर उस समय अफरा-तफरी मच गई ,जब जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई बातचीत मारपीट में बदल गई। जिसमें एक शख्स घायल हो गया। इमरतपुर उधो निवासी राहिल हसन का भोलू हसन का लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद निपटाने के लिए शनिवार को बिस्कुट फैक्ट्री पर दोनों पक्षों की बैठक रखी गई थी। राहिल ने बताया कि वह अपने भतीजों के साथ बैठक के लिए फैक्ट्री पहुंचा, लेकिन बातचीत के दौरान अचानक कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि भोलू और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। राहिल के मुताबिक उसके सिर पर वार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौजूद लोगों ने घायल को कुंदरकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए...