समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र में लगातार जमीन विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। समय से इसका निपटारा नहीं होने से समाज में मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही है। कागजात लेकर लोग थाना पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिसकर्मी जमीनी विवाद के मामले में हाथ खड़े करते हुए बताते हैं कि जमीनी विवाद के मामले में उन्हें जीरो पावर मिला हुआ है। बताया जाता है कि सरकार के द्वारा एक ही छत के नीचे सारे मामले की सुनवाई करने की कवायद शुरू की गई थी। उसमें कोई सफलता नहीं मिली तो हर थाना परिसर में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हर शनिवार को शुरू किया गया। लेकिन विगत 6 महीने से इसमें भी घालमेल देखा जा रहा है। न तो अंचल कार्यालय में मुकम्मल रूप से इसकी सुनवाई होती है और न ही थाना परिसर में ही लोगों की समस्या दूर होती है। बताया जाता है...