गुमला, जुलाई 13 -- घाघरा प्रतिनिधि प्रखंड में शनिवार को गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर अंचल दिवस का शुभारंभ किया गया। भूमि विवादों के त्वरित समाधान को लेकर शुरू किए गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वंय डीसी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी प्रेरणा दीक्षित,सीओ आशीष कुमार मंडल और बीडीओ दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में भूमि विवादों की संख्या अधिक है। इसलिए सभी प्रखंडों में अंचल दिवस आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है ,ताकि ऑन द स्पॉट मामलों का निपटारा किया जा सके। डीसी ने कहा कि किसी भी भूमि विवाद का प्राथमिक निपटारा अंचल स्तर पर ही किया जाएगा, केवल आवश्यक होने पर ही मामला जिला कार्यालय तक आए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एलआरडीसी और एसडीओ कार्यालय में हर मंगल...