सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण होने में कई जगह जमीन विवाद बहुत बड़ा कारण बन रहा है। कई जगह अंचलाधिकारी द्वारा चयनित गई भूमि की जमाबंदी ग्रामीणों के नाम से है, तो कहीं ग्रामीण निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जबकि कुछ चयनित जगहों पर पहुंच पथ का न होना व जमीन पर पेड़ का होना भी निर्माण कार्य शुरू करने के बीच रोड़ा बन रहा है। इसमें कहीं-कहीं अंचलाधिकारी द्वारा चयनित जमीन का नजरी नक्शा भी उपलब्ध नहीं कराया जाना भी निर्माण शुरू नहीं होने के बीच बड़ा कारण देखा जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि जिले में कुल 93 पंचायत सरकार भवन का प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किया गया था। इसमें 92 पंचायत सरकार भवन के लिए निविदा निकाले जाने के बाद 48 के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वहीं 22 पंचायत सरक...