औरंगाबाद, जुलाई 2 -- जिले में जमीनी विवाद की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाएं घायल हो गई है। जम्होर थाना क्षेत्र के ढढना बीघा गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई। बलिराम राम की पत्नी कमला देवी घायल हो गईं। मारपीट का आरोप कुछ लोगों पर लगाया गया है। बलिराम ने बताया कि जमीन का पुराना विवाद था। मंगलवार को घेरने के दौरान झड़प हुई, जिसके बाद उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गई। कमला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर कासमा थाना के भीखनपुरा गांव में रास्ते के विवाद में प्रवेश शर्मा की पत्नी आरती देवी घायल हो गईं। मारपीट का आरोप सुनील शर्मा और उनकी पत्नी पर है। परिजनों ने बताया कि नाली के पानी को लेकर बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। ईंट-पत्थर से हमले में आरती घायल हुईं। उन्हें रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर...