बक्सर, जुलाई 22 -- बोले पीपी त्वरित जांच और निष्पक्ष समाधान ही जनता का विश्वास जीत सकता है मुकदमेबाजी की प्रवृत्ति को खत्म कर समाज में शांति और सद्भाव कायम बक्सर, निसं। जिले में जमीन विवाद को लेकर बढ़ते मुकदमों और न्यायालय पर दबाव कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए लोक अभियोजक केदार तिवारी ने लोगों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा थाने स्तर पर सीओ की उपस्थिति में दोनों पक्षों को बुलाकर दस्तावेजों के आधार पर समझौता कराने का जो निर्णय लिया गया है। वह सकारात्मक और कारगर पहल है। इससे जहां गरीब और कमजोर तबके के लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा। वहीं, न्यायालयों में वर्षों तक चलनेवाले दीवानी मामलों का बोझ भी कम होगा। श्री तिवारी ने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य लोगों क...