औरंगाबाद, अगस्त 6 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना पुलिस ने जमीन विवाद और शराबखोरी के मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सघन छापेमारी अभियान के दौरान जमीन विवाद में मारपीट के तीन फरार अभियुक्तों को पकड़ा गया। इनमें परोरा निवासी नवल किशोर मेहता और इसके दो पुत्रों अक्षय कुमार मेहता व अमर कुमार मेहता शामिल हैं। इसके अलावा, शराब पीकर हंगामा करने के आरोपी मदनपुर निवासी शंभू दास को भी हिरासत में लिया गया। शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में पीएसआई रोहित कुमार, सुरेंद्र कुमार और अन्य पुलिस जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...