गिरडीह, अक्टूबर 9 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल के हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो ग्राम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव गहरा गया है। पीड़िता चंद्रिका देवी पति गणेश यादव ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि देवर सुखदेव यादव, गोतनी सुनीता देवी, तिसरी थाना क्षेत्र के सुनील यादव, टुनी देवी पति सुनील यादव एवं कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके खेत में लगे कच्चा धान की फसल को रात में काटकर नष्ट कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में आरोपी सुखदेव यादव से पूछताछ की, तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। इसके अलावा थाना जाने के दौरान रास्ते में भी जान से मारने की धमकी दी गई। चंद्रिका देवी ने आगे बताया कि यह विवाद पूर्व से चली आ रही जमीन की रंजिश को लेकर है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब ह...