लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, सावंददाता। जिले के चंदवा अंचल अंतर्गत कुसुमटोला निवासी लखन लोहार का जमीन विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी किसी प्रकार के ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जमीन विवाद के कारण दो पक्ष कई बार आमने समाने भी आ चुके है। एक बार पुलिसिया हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हुआ था। लेकिन विवाद बढ़ता जा रहा है,जहां एक ओर एक माह पूर्व लखन लोहार ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और एसडीओ को चंदवा धोबीटोला निवासी पवन गुप्ता के विरुद्ध आवेदन देकर जमीन कब्ज़ाने का आरोप लगाया था वही दूसरी ओर हुटाप मोड़ खलारी निवासी चंद्रमोहन मिस्त्री ने एसपी, डीसी और एसडीओ को आवेदन देकर मेन रोड़ चंदवा निवासी अंकित कुमार पर अपने गोतिया लखन लोहार से फर्जी एग्रीमेंट कराने का आरोप लगाते हुए अंकित कुमार के विरुद्ध कार्रव...