बक्सर, जनवरी 3 -- पेज-05 के लिए चक्की, एक संवाददाता। चंदा पंचायत के चंदा मौजा में सरकारी जमीन वितरण में अनियमितता की शिकायत सामने आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन आवंटन में नियमों की अनदेखी कर एक ही परिवार के चार सदस्य पिता, माता, पुत्र और बहू को तीन तीन डिसमिल सरकारी जमीन का पर्चा दे दिया गया है। आरोप है कि जमीन का आवंटन बिना समुचित जांच पड़ताल के किया गया है। जानकारी के अनुसार नया में कुल 55 परिवारों का चयन किया गया है, जिनमें से 42 परिवारों को बासगीत और बंदोबस्ती का पर्चा वितरित किया जा चुका है। शेष तीन परिवारों का पर्चा अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय भेजा गया हैं। चयनित परिवारों को तीन से पांच डिसमिल तक सरकारी जमीन आवंटित की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि चार साल पहले एक ही घर के चार लोगों को ज़मीन मुहैया करा दी गई है। परि...