अलीगढ़, जून 25 -- जमीन लेन-देन के विवाद में युवक के साथ मारपीट, दस लोग नामजद हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव गुरसिकरन में जमीन के लेन-देन के विवाद में नामजद आरोपी युवक को मारपीट कर गाड़ी में डाल कर अपने साथ ले गये। पुलिस को जानकारी होने की सूचना फौजी द्वारा देने पर आरोपी उसे गाड़ी से क्वार्सी पर डाल गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दस नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरूसिकरन हाल निवासी देवी नगला थाना महुआखेड़ा विजय प्रताप पुत्र तालेवर सिंह ने बताया कि रविवार की शाम समय लगभग 4:30 बजे उसके गांव के ही सतेंद्र फौजी पुत्र ज्ञान सिंह का फोन बहनोई की जमीन खरीदने के संबंध में बात करने के लिए आया। तब वह अपने मित्र दीपू दत्त शर्मा के साथ फौजी के घर पहुंचे। उस समय सतेंद्र फौजी के साथ उसके दोनों लड़के यश और त...