नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- PM Modi Rally: मिशन बिहार पर बेगूसराय पहंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजद- कांग्रेस वाले कभी राज्य का भला नहीं कर सकते। बिहार ने उनके जंगलराज का दौर देखा और झेला है। इनके लिए हर रास्ता बंद कर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों से जमीन लिखवा लेने वाले कभी नौकरी नहीं दे सकते। कहा कि ये लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करते है। पीएम ने लालू परिवार को बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया और कहा कि इसके अधिकांश सदस्य अदालत की जमानत पर बाहर हैं। बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं कर सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...