बक्सर, जुलाई 15 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी की रहने वाली एक महिला ने अपने दामाद के खिलाफ लोहे के रॉड से मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। सोहनीपट्टी निवासी स्व जगन्नाथ चौधरी की पत्नी पार्वती के मुताबिक वह अपने दामाद मेन रोड निवासी संजय चौधरी को पहले ही बक्सर मेमं चार कट्ठा और महदह में तीन बीघा जमीन लिख चुकी है। अब वह बक्सर के जिस बचे हुए दो कट्ठे में रहती है, उसे भी लिखवाने के लिए मारपीट करता है। बीते शनिवार को उसने शराब के नशे में घर में घुसकर लोहे के रॉड से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। नाक से सोने की कील और गले से जीउतिया भी छीन लिया। पार्वती की मानें तो वह शराब का लती है और सारी जमीन बेचकर शराब पी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...