गोपालगंज, अगस्त 28 -- -लोहे की रॉड से सिर फोड़ा, हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर -श्रीपुर थाने के गणेश डूमर टोला तकिया गांव की है घटना -घायल युवक ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाने के गणेश डूमर टोला तकिया गांव में बुधवार को जमीन रजिस्ट्री को लेकर हुए विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि बीते एक सप्ताह से दबाव बनाकर राजू कुमार से जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की जा रही थी। बुधवार को भी आरोपी उसे रजिस्ट्री कार्यालय चलने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उसने इनकार किया तो लोहे की रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। हमले में राजू कुमार बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गया। परिजन उसे खून से लथपथ अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार ...