बक्सर, फरवरी 17 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमीन रजिस्ट्री कराने में कथित रूप से 21 लाख का फर्जीवाड़ा किए जाने को ले पति-पत्नी सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। शहर के बाबा नगर निवासी अनिल कुमार के मुताबिक उन्होंने राजपुर थाना के सखुआना मौजा में खेती योग्य तीन बीघा बारह कट्ठा जमीन खरीदी थी। 18 अक्टूबर 2023 को रजिस्ट्री हुई थी। इस जमीन के एवज में करीब 21 लाख रुपये दिए गए थे। लेकिन, जब वे दाखिल खारिज कराने पहुंचे तो पता चला कि यह जमीन तो पहले ही किसी और को बेची जा चुकी है। तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें फंसाया गया है। इस आरोप में अनिल ने राजपुर थाना के भगवानपुर निवासी अवधेश सिंह और उसकी पत्नी ममता देवी व उसके भाई की पत्नी वंदना देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस...