धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता दौरे के अंतिम दिन रविवार को विधानसभा की विशेष समिति के सदस्यों ने सर्किट हाउस में मैराथन बैठक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभापति मथुरा महतो ने कहा कि बीसीसीएल में खनन के लिए रैयतों से ली गई कई हेक्टयर भूमि की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। हजार करोड़ से ज्यादा का अनुमान है। समिति ने वैसी जमीन की रजिस्ट्री करने का भी निर्देश दिया है। कहा कि सरकारी एवं फॉरेस्ट लैंड का भी उपयोग किया जा रहा है। उसका भी राजस्व वसूला जाएगा। मथुरा ने कहा कि समिति ने जब सुरंगा का दौरा किया, तब ग्रामीणों ने बताया कि उनकी सहमति के बिना रैयती जमीन पर ओवरबर्डेन डंप किया है। इसके कारण घर, सड़क, विद्यालय सहित अन्य को क्षति पहुंची है। क्षति का मुआवजा मिलना चाहिए और खनन कंपनियों को ओवरब...