मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जमीन रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कलमबाग चौक के रहने वाले अजय कुमार ने 11 अक्टूबर को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें साहेबगंज इलाके के रहने वाले तीन लोगों को नामजद किया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि तीनों आरोपित ने चांदनी चौक और दामोदरपुर रोड स्थित सड़क किनारे एक जमीन का प्लॉट अपना बताकर बिक्री के लिए दिखाया। पसंद आने पर 18.70 लाख रुपये अग्रिम राशि के रूप में लिया। इसमें 7.61 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कराया गया था। बाकी के रुपये कैश में लिया था। रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री के लिए दो-तीन महीने तक टाल मटोल करता रहा। रुपये वापस करने के लिए जब दबाव बनाया गया तो उसमें से एक आरोपित न...