आरा, दिसम्बर 26 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर दलित व्यक्ति से हजारों रुपये ठगने और विरोध करने पर उसे पीटने का मामला सामने आया है। इो लेकर शाहपुर थाना क्षेत्र के गरैया निवासी कृष्णा राम ने बिहिया थाना में केस दर्ज किया है। इसमें लिखा है कि जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर आरोपियों ( उदवंतनगर के बगेला सिंह व त्रिलोकी सिंह ) ने 25 हजार रुपये लिए थे। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई, तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि पीटा भी। ----------- पंचायत समिति सदस्य के बेटे का फोड़ा सिर -बहन की शादी करने पर डोला उठाने की धमकी जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर जिले के बिहिया थाना स्थित भड़सरा गांव में पंचायत समिति सदस्य के परिजनों को पिछले चार महीनों से न केवल प्र...