छपरा, जून 13 -- एकमा। एकमा निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए आई एक महिला से आधा दर्जन लोगों ने दो लाख रुपए छीन लिये व जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उसने मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर छोटकी फुलवरिया गांव निवासी सीताराम साहनी की पत्नी तारा देवी ने कहा है कि हम अपने घर से जमीन खरीदने के लिए एकमा निबंधन कार्यालय में दिन के 2:00 बजे पहुंची थी। मढ़ौरा में 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार मढ़ौरा। एक संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा एलटीएफ और मढ़ौरा थाना की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मढ़ौरा खुर्द निवासी चंदन शर्मा के घर छापेमारी कर 45 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने शराब कारोबारी चंदन कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। म...