गोरखपुर, मार्च 2 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया टोला विशुनपुर निवासी स्व. रामजीत की पत्नी चंपा देवी को रजिस्ट्री आफिस कैम्पियरगंज ले जाकर मायके वालों ने पांच करोड़ कीमत की पांच बीघा जमीन रजिस्ट्री करा ली और महिला को गायब कर दिया। महिला चंपा देवी के भतीजे की शिकायत पर एसपी नार्थ ने सीओ कैम्पियरगंज को मामले की जांच सौंपी है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया चौकी अन्तर्गत जंगल कौड़िया ग्राम सभा के टोला विशुनपुर निवासी चंपा देवी पत्नी स्व रामजीत की कोई औलाद नहीं है। पति के मौत के बाद चंपा देवी के नाम पर सभी प्रापर्टी दर्ज हो गई। चंम्पा देवी के नाम पर गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर रसुलपुर चकिया के निकट पांच बीघा कीमती जमीन थी। आरोप है कि उस जमीन को मायके वालों ने झांसे में डाल कर रजिस्ट्री आफिस पर 24 फरवरी को ...