बगहा, नवम्बर 11 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता नगर के बानुछापर में तीन धूर जमीन रजिस्ट्री करने का झांसा देकर राजेश्वर यादव से आठ लाख 25 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है । कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड पांच निवासी राजेश्वर यादव ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के माल्दा निवासी गेना चौधरी, उसके पुत्र रामेश्वर चौधरी व पुत्री सुनरपति देवी पर बानुछापर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में राजेश्वर यादव ने बताया है कि आरोपितों से तीन धूर जमीन रजिस्ट्री कराने की बात 9.25 लाख रुपये में तय हुई। उन्होंने गवाहों के सामने दो लाख रुपये एडवांस दे दिए । उसके बाद में छह लाख 25 हजार रुपये नकद भुगतान किया । बकाया एक लाख रुपये रजिस्ट्री के दिन देने की बात तय हुई। रुपये लेने के बाद नामज़द अभियुक्त जमीन रजिस्ट्री करने से आनाकानी करन...