कन्नौज, अप्रैल 19 -- कन्नौज। पति की मौत के बाद जमीन में हिस्सा मांगने पर मां को पुत्र ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफापुर की रहने वाली माधुरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति विद्यासागर का निधन हो गया था। गुजारे के लिए उसने जमीन में अपना हिस्सा मांगा था। इसी बात को लेकर उसके पुत्र आदेश ने शुक्रवार की सुबह जमकर गालीगलौज किया। विरोध करने पर उसने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपित पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...