उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। जिला अस्पताल स्थित सबमर्सिबल की मोटर शुक्रवार को अचानक जमीन में धंस गई। इससे वार्ड एक व दो की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति ठप होने से वार्ड में भर्ती मरीज स्वच्छ पेयजल के लिए हलकान रहे। बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। यही हाल वार्ड में भर्ती मरीजों का भी है। इन दिनों जिला अस्पताल के वार्ड एक व दो पूरी तरह भरे हुए हैं। इन मरीजों को पेयजल आपूर्ति करने के लिए छत पर स्थित वाटर टैंक में सबमर्सिबल के जरिए सप्लाई की जाती है। शुक्रवार को पानी की मोटर अचानक जमीन में धंस गई। वाटर टैंक में पानी खत्म होने पर कर्मियों ने मोटर चालू की तो मोटर धंसने की जानकारी मिली। इसपर कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। जिसपर सीएमएस मौके पर पहुंचे...