दरभंगा, जुलाई 29 -- नगर निगम प्रशासन की सुस्ती और बुडको की लापरवाही से दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के मौलागंज मोहल्ले के लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इलाके की मुख्य सड़क किनारे बसे घरों में अब तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। स्थानीय निवासी सरफराज अनवर, मो. जमील, शहनवाज अली, अजहरुद्दीन, किशुन देव साह, मो. शब्बीर समेत अन्य लोगों ने बताया कि जलापूर्ति की समस्या वर्षों पुरानी है। पीएचईडी की पुरानी पाइपलाइन अब जमीन में दब चुकी है, जिससे नए कनेक्शन नहीं मिल पा रहे। वहीं, बुडको ने अब तक नई पाइपलाइन नहीं बिछाई है। इलाके में जो सप्लाई का पानी आता है वह इतना गंदा होता है कि उपयोग लायक नहीं होता। पाइपलाइन कई जगह से लीक है, जिससे गंदा पानी पाइप में रिवर्स ह...