मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्योहार पर नगर निगम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनोखी पहल की। सालों साल से ओज को गड्डा खोदकर जमीन में दबाने की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया। मैनाठेर में बनाए गए पशु शव दाह गृह में ओज को डिस्पोज ऑफ किया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर गठित की गईं चार जोन में आठ क्यूआरटी टीमें हर पंद्रह से तीस मिनट के भीतर ओज उठवाकर मैनाठेर स्थित पशु शव दाह गृह पहुंचा रही थीं। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह लगातार मोबाइल रहकर व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल भी लगातार मानीटरिंग कर दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में ईदगाह व अन्य प्रमुख स्थलों की सड़कों की सफाई, यातायात व्यवस्था, जल छिड़काव, फॉगिंग, चूना का छिड़काव के कार्यों को...