लातेहार, नवम्बर 10 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा निवासी लक्ष्मी कुमारी, पिता हेमंत प्रसाद साहू ने उपायुक्त व अंचलाधिकारी चंदवा को आवेदन देकर अपनी जमीन का रकबा अवैध तरीके से शून्य किए जाने की शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि मौजा चंदवा स्थित उनकी जमीन का पुराना खाता संख्या 140, प्लॉट संख्या 1685 रकबा 7 डी. जिसका नया खाता संख्या 238, प्लॉट संख्या 793 रकबा 7 डी. है। इस भूमि की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रसीद वर्ष 2025 तक निर्गत है। लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना ही संबंधित रजिस्टर-2 में रकबा को शून्य कर दिया गया है तथा खतियानी रैयत के नाम से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में अंचल कार्यालय चंदवा द्वारा उक्त भूमि का सीमांकन कर पीलर भी गाड़ा गया था। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों के विर...