बाराबंकी, जुलाई 18 -- बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के मीरानगर गांव में विवादित जमीन पर खूंटा लगाने को लेकर बुधवार की देर शाम दो पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हैं। कोठी थाना क्षेत्र के मीरानगर मजरे मीरापुर गांव निवासी श्रीदत्त और संदीप के बीच खेत में खूंटा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि संदीप पक्ष से भवानीभीख, संदीप और बच्चालाल ने श्रीदत्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी चीखपुकार पर श्रीदत्त के भाई रामकिशोर पहुंचे। वह भाई के बचाव में रामभीख पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर कोठी पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सीएचसी कोठी पहुंचाया। जहां से चिकित्सक ने श्रीदत्त की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनका इलाज जारी है। पुलिस चौकी इंचार्ज केसरग...