हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी खास में 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में एसडीएम राहुल शाह को जांच के आदेश दिए। जनसुनवाई में पहुंचे हल्द्वानी निवासी अमीनुर्रहमान ने बताया कि हल्द्वानी खास में 6 बीघा 9 बिस्वा भूमि उनके नाम दर्ज है। जिस पर अवैध कब्जा कर कुछ लोगों ने अवैध दुकानें बना ली हैं। उन्होंने आयुक्त से जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने का अनुरोध किया। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शहर में लावारिस पशुओं की समस्या पर आयुक्त ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो पशु स्वामी अपने पशुओं को आवारा छोड़ते हैं, उनका ...