गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- जमीन के मुआवजे के रूप में मिले पैसे के लिए बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को गोरखनाथ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के गहने, बाइक और अन्य सामान बरामद किया। हत्यारोपी रामअशीष ने कबूल किया कि मां के मायके जाने के बाद बहन नीलम भी बड़ी बहन के घर छठ में जाने के लिए तैयार हो रही थी। घर पहुंचते ही नीलम से विवाद हो गया। इसके बाद उसने गला घोंट कर नीलम की हत्या कर दी। उसकी निशानदेही पर खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस ने शव को खोज निकाला। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम आशीष पुत्र चिन्कू निषाद निवासी रामपुर नयागांव, थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम गो...