मधुबनी, दिसम्बर 16 -- अंधराठाढी,निज संवाददाता। अधिग्रहित जमीन की मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार प्रखंड के मदनपट्टी गांव के दर्जनभर से अधिक किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सुवर्णवे नदी पर बन रहे सुलिस निर्माण कार्य को रोक दिया। उस समय मौके पर जलसंसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार और कंपनी के अधिकारी मौजूद थे। किसानों की शिकायत है की सुवर्णवे नदी पर सुलिस गेट का निर्माण के लिए अधिग्रहित 60 किसानों के अधिगृहित 165 प्लॉट का मुआवजा अभीतक नहीं मिला है। किसानों के अनुसार वर्ष 2004 निर्माण का शुरू हुआ था। तब भी उनलोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया था। जल संसाधन विभाग झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के मौखिक आश्वासन पर मार्च 2025 मे निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। मदनपट्टी गांव के लगभग 60 किसान के 165 प्लौट अ...