गढ़वा, जून 24 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी अनिल राम जमीन के मामले में दूसरी बार प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गया। उससे पहले 22 मई को भी वह अनशन पर बैठे थे। उस दौरान उन्हें एक माह के अंदर जमीन विवाद का निपटारा करने का आश्वासन पदाधिकारियों ने दिया था। पदाधिकारियों के आश्वासन के एक माह बितने के बाद भी उसका निष्पादन नहीं हुआ। मौके पर अनिल राम ने बताया कि बगैर जांच पड़ताल करवाए ऑनलाइन रसीद कटवाकर उनकी दखल वाली जमीन को दूसरे जगह के लोगों के हाथों बिक्री कर जमीन विवाद कराया जा रहा है। उक्त जमीन पर किसी भी राज परिवार के सदस्यों का कभी जोतकोड़ रहा ही नहीं है। उक्त जमीन पर उनका पीढ़ी दर पीढ़ी से जोतकोड़ हो रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्हें दूसरी बार अनशन पर बाध्य होकर बैठना पड़ रहा है। अबक...