गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला/चैनपुर, हिटी । जिले के चैनपुर प्रखंड के बेन्दोरा पंचायत स्थित छतरपुर गांव में जमीन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब बिना जमीन मालिक की मौजूदगी के ही जमीन की रजिस्ट्री करा ली जा रही है। इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें 6.67 एकड़ पैतृक भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई। जब जमीन मालिक लोचनाथ रौतिया को इस बात की जानकारी मिली, तो वह परिजनों व ग्रामीणों के साथ मंगलवार को गुमला रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे। जहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। लोचनाथ ने आरोप लगाया कि सोमवार को उनकी अनुपस्थिति में जमीन माफिया संध्या देवी, मुकेश कुमार सिंह,रंजीत कुमार और प्राइवेट अमीन रंजीत कुम्हार ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी 6.67 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली। मंगलवार को सूचना मिलने पर वे जब ऑफिस पहुंचे ,तो उन्होंने ...