गिरडीह, मई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि देखते ही देखते हिंसक झड़प हो गयी। जमकर पत्थर चले। लाठी, डंडा व टांगी से भी हमला हुआ। स्थिति इतनी भयानक हो गयी थी कि इस झड़प में किसी की जान भी जा सकती थी। हालांकि समय पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया और सभी घायलों को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ की है। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल नौ लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से करमाटांड़ के 17 वर्षीय श्रीकांत वर्मा, 30 वर्षीय अनिल वर्मा व 45 वर्षीया कलिया देवी घायल हुए हैं। इन तीनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से 32 वर्षीय जितेंद्र वर्मा, 38 वर्षीय केशव ...