हजारीबाग, जनवरी 13 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। शहर के कनहरी रोड निवासी अरविंद कुमार गुप्ता ने कटकमदाग थाना में जमीन की मापी नहीं करने देने के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा है कि मेरी पत्नी अंजू गुप्ता व बहन शांति गुप्ता के नाम से 16 डिसमिल जमीन है। जिसका दखल दिहानी और मुटेशन आदि भी उनके पास है। इसके बावजूद घर बनाने के लिए मापी करने गए थे । आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी बीच रामा सोनी पिता गणेश प्रसाद अपने लोगों के साथ पहुंचकर काम बंद करा दिया। इस मामले को लेकर कटकमदाग थाना में केस दर्ज कराया है। जिसमें रामा सोनी उर्फ रामचंद्र कुमार, देवेंद्र महतो, प्रकाश साव, सोरेन, लखन साव, रंजीत कुमार, विकास कुमार सभी सिरसी-टू नरसिंग नगर, कुंदन पाठक सहित 5-6 अज्ञात को नामजद आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस...