आजमगढ़, मई 2 -- आजमगढ़,संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए मजदूरों ने अपनी समस्याओं से जुड़े 15 बुनियादी मांगों के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने मांगों के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मेहता पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यदेव पाल ने कहा कि आज अलग -अलग पेशों एवं कार्य क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के संयुक्त संगठन की आवश्यकता है। संगठन के अभाव में असंगठित मजदूरों की कोई भी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पाती है। रामनयन यादव ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना के नाम पर भूमिहीन, गरीब मजदूर आबादी को सरकार कॉरपोरेट घरानों के मुनाफे क...