पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जमीन ब्रोकर एक बार फिर से एक्टिव होने लगे हैं। ब्रोकरों की आपसी रंजिश से शहर की शांति भंग हो रही है। जमीन कब्जाने को लेकर भू माफिया गोली चलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे पुलिस की परेशानी तो बढ़ ही रही है, आम जनों में इनका खौफ समाने लगा है। हाल में सदर थाना के बसगामा एवं सोमवार को मरंगा एवं केनगर थाना की सीमा पर जमीन ब्रोकरों ने जमकर उपद्रव मचाया। हालांकि दोनों ही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। परन्तु इसके बाद भी लोगों में अनहोनी की आशंका सता बनी हुयी है। -: जमीन के कारोबार में अपराधियों का बोलबाला: -जमीन के कारोबार में आपराधिक किस्म के लोगों का जबरदस्त बोलबोला है। जिन्हें सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। इन भू माफिया की ओर से विवादित भूमि को औने- पौने कीमत में ...