मऊ, फरवरी 25 -- घोसी। मझवारा क्षेत्र के बाजार निवासी युवक ने उसके पिता से जमीन बैनामा के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये वसूल लेने का मामला सामने आया है। यही नहीं पीड़ित की पिता की मौत के बाद बैनामा करने के लिये कहने पर इंकार करने व डेढ़ लाख रुपये का फर्जी चेक देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने बाजार निवासी मां व बेटे पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कोतवाली अन्तर्गत मझवारा निवासी कुलदीप राय ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि मझवारा बाजार निवासिनी टुनटुन की पत्नी नयनतारा ने अपनी जमीन बेचने के लिये उसके पिता सुभाष राय से सौदा तय किया था। सुभाष राय ने 15 फरवरी 2021 को उसके पुत्र अमन के खाते में दो लाख रुपये और नयनतारा के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपये स्थानांतरित किया था। जमीन के बैनामे के पूर्व ह...