देवरिया, अक्टूबर 7 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के सरौरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने जमीन बैनामा करने की बजाय आरोपी पक्ष पर अपहरण की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गांव के रहने वाले विपिन कुमार ने पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि उनके बड़े भाई आनंद रतन को गांव का ही एक व्यक्ति जमीन बैनामा करने का झासा दिया और गोपालगंज उन्हें लेकर चला गया। वहां 1 लाख 44 हजार रुपये का स्टांप तैयार कराया गया। लेकिन आरोपी पक्ष ने साजिश रचकर थाने में झूठी सूचना दे दी कि आनंद रतन उसके पिता का अपहरण कर जमीन बैनामा करा रहे हैं। जांच के दौरान आरोपी ने स्वयं पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से गया था, उनका अपहरण नहीं हुआ...