देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेधा सेवा सदन में मोहनपुर के चकरमा निवासी 14 वर्षीय कन्हैया कापरी की इलाज के दौरान हुई मौत और उसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव देने के बदले रुपए मांगने पर जमीन बेच पैसे देने का मामला दिन-प्रतिदनि गहराता जा रहा है। मामले में रोज कुछ नया हो रहा है। सोमवार को एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के आदेश पर कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल अन्य पुलिस टीम लेकर मोहनपुर थाना पुलिस के साथ चकरमा गांव पहुंचे। थाना प्रभारी ने मृतक कन्हैया कापरी की मां मीना देवी, पिता अनिल कापरी, बहन चरकी देवी व अन्य परिजनों से मेधा सेवा सदन में हुई घटना को लेकर पूछताछ की। वहीं मृतक कन्हैया के घर पर पुलिस गाड़ी देखकर गांव के दर्जनों ग्रामीण भी वहां जुट गए। सभी ने थाना प्रभारी को मामले के बारे में जानकारी दी। उ...