मेरठ, मई 10 -- जमीन बेचकर बेटी की शादी के लिए एक महिला द्वारा जुटाए गए 19.40 लाख रुपये चोरी हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया लेकिन फिर छोड़ दिया। पीड़िता शनिवार को एसएसपी आफिस पहुंची और मदद की गुहार लगाई। जांच सीओ को सौंपी गई है। सरूरपुर के कस्बा खिवाई निवासी पीड़िता फातिमा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। उसे बेटी की शादी करनी है, जिसके लिए उसने अपनी खेती की कुछ जमीन का खिवाई निवासी मतीन से 19.40 लाख रुपये में सौदा कर लिया। 5 मई को मतीन ने पूरी रकम सौंप दी और उसने बैनामा कर दिया। कचहरी से लौटकर उसने उस रकम में से 3.25 लाख रुपये अपने बड़े बेटे वकील को दिए और 15 हजार रुपये अपने घर खर्च के लिए रख लिए। इसके बाद उसने 16 लाख रुपये और बेटी की शादी के लिए बनवाये जेवर गेंहू की बोरी में छिपा दिए। अगली सुबह जब वह ...