दुमका, सितम्बर 13 -- दुमका। जमीन बेचने से मना करने पर शराबी पिता ने अपने ही 5 वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी की निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की दृष्टिकोण से शव को गांव के ही बगल के एक कुएं में फेंक दिया। इस मामले का उजागर तब हुआ जब पुलिस ने शराबी पिता से सख्ती से पूछताछ की। यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशजोरा गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी पिता मनोज राय को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि 5 वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी सोमवार से लापता थी। शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी मां रामावती देवी अपने रिश्तेदारों के साथ बेटी की तलाश करने में जुट गई। वह जब नहीं मिली तो हंसडीहा थाना में सनहा दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने बताया कि पुष्पा की हत्या में उसकी दादी और बुआ की भी संलिप्तता है। रिश्तेदारों ने पिता से भी कई बार पूछताछ की थी। वह कुछ भ...