बलिया, नवम्बर 20 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बड़सरी जागीर निवासी चंदन सिंह उर्फ बाबू की हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में मृतक के सगे बड़े भाई व ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दांव (धारदार हथियार) को बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। बड़सरी जागीर निवासी 35 वर्षीय चंदन की मंगलवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उसका शव बुधवार की सुबह गांव के पास ही लोहटा-भागीपुर नहर मार्ग पर समाधि स्थल के पास पड़ा मिला था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अंजनी देवी की तहरीर पर चंदन के बड़े भाई संतोष सिंह उर्फ सरल, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह उर्फ हलचल तथा उदय प्रताप सिंह उर्फ बहारन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया ...