माधोगढ़ (उरई)। संवाददाता, जून 11 -- यूपी के उरई में दबंगई का अजब नजारा देखने को मिला है। अपनी जमीन परिजनों को बेचने के लिए तहसील पहुंचे एक बुजुर्ग को जमकर पीटा गया। इसके बाद सैकड़ों लोगों के सामने ही बुजुर्ग को टांग कर अपने साथ भी लेते गए। बुजुर्ग अपने एक साथी के साथ तहसील पहुंचे थे। उनके साथी को भी पीटा गया है। हमला किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी और बेटी ने किया। मामला माधौगढ़ तहसील में बुधवार की दोपहर का है। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है। बुधवार की दोपहर लिढऊपुरा गांव के जसराम 65 वर्ष अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचने माधोगढ़ तहसील परिसर के रजिस्ट्री कार्यालय आए थे। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो बुजुर्ग की पत्नी और बेटी अन्य लोगों के साथ तहसील पहुंच गईं...