रुडकी, सितम्बर 20 -- टांडा जीतपुर के दो लोगों ने टिहरी के एक बुजुर्ग से 33 लाख 20 हजार रूपये लेकर उन्हें सात बीघा विवादित जमीन बेच दी। बुजुर्ग ने जमीन का दाखिल खारिज कराने की कोशिश की, तो पता चला कि उक्त लोग जमीन को पहले भी किसी अन्य व्यक्ति को बेच चुके हैं। पीड़ित स्वास्थ्य विभाग से कलर्क पद से सेवानिवृत हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...