नई दिल्ली, जून 27 -- Rane (Madras) Ltd share: मल्टीबैगर ऑटो कंपोनेंट स्टॉक-राणे (मद्रास) ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। शेयर अपनी पिछली क्लोजिंग 863.80 रुपये से करीब 9 प्रतिशत बढ़कर 945.25 रुपये पर पहुंच गया। कुछ देर बाद शेयर में मुनाफावसूली जरूर देखी गई लेकिन आखिरी वक्त तक यह ग्रीन जोन में ही ट्रेड करता नजर आया। राणे (मद्रास) के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी की ओर से किया गया एक अहम ऐलान है।क्या है ऐलान दरअसल, राणे (मद्रास) ने कहा कि उसने चेन्नई में एक जमीन का टुकड़ा बेचने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने कैनोपी लिविंग एलएलपी के साथ एक समझौता किया है, जो अरिहंत फाउंडेशन एंड हाउसिंग लिमिटेड और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोज...