बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- ककोड़। गौतमबुद्धनगर के गांव मलकपुर निवासी सावित्री देवी ने सीओ के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने ककोड़ कोतवाली के गांव खव्बाजपुर निवासी दो भाईयों अरूण कुमार व कृष्णपाल सिंह में से अरूण कुमार की जमीन का पूरा हिस्सा लेकर खेती-बाड़ी कर रही थी। परंतु दोनों भाईयों ने उसके खेत की जमीन को खुर्द-बुर्द कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...